
मीरियां में दुर्गावती नदी और एनएच दो के समीप मिले तेंदुआ के पग मार्क जांच में पहुंची वन विभाग टीम
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 17, 2024
- 196 views
कैमूर ।। मीरियां में दुर्गावती नदी और एनएच दो के समीप तेंदुआ के पग मार्क का सूचना मिलते ही जांच में वन विभाग की टीम पहुंची हुई है। वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मोहनिया मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके पर पहुंच गया है। जहां उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरा के मदद से लगातार नजर रखी जा रही है। तेंदुए के संभावित जगहों पर कैमरा ट्रिप एवं केज के सहारे तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने की कार्रवाई भी की जा रही है। वही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को अकेले बाहर नहीं जाने दे एवं भीड़ नहीं लगने दे। जहां वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुआ को पकड़ने के लिए पूरी प्रयास में लगी हुई है।
रिपोर्टर