रक्तदान के साथ मतदान भी करना जरूरी- परिवहन पदाधिकारी

कैमूर ।। भभुआ सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में परिवहन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां इस रक्तदान शिविर में सभी विभाग के कर्मियों ने रक्तदान किया है। जहां इस रक्तदान शिविर में परिवहन विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया था। जहां एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है। वही परिवहन पदाधिकारी चंदन चौहान ने बताया कि इन दिनों काफी सड़क दुर्घटना हो रही है। जो दुर्घटना के समय जो भी घायल होते हैं उनको काफी मदद मिलती है जब रक्त आसानी से उनको उपलब्ध होता है। वही जीवन रक्षा के लिए रक्तदान करना बहुत ही महत्वपूर्ण है और विभाग का भी निर्देश है विभागीय निर्देश के आलोक में एवं डीएम साहब के आलोक में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उम्मीद है कि इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक भाग लेकर लोग रक्तदान करेंगे। इसमें परिवहन विभाग उत्पाद विभाग शिक्षा विभाग और समाहरणालय के सभी कर्मी भाग लेकर रक्तदान करने वाले हैं। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर एक थीम तैयार किया गया है। जिसमें रक्तदान जीवन दान मतदान राष्ट्रीय निर्माण को लेकर जागरूकता हो रहा है। जिस तरह हम लोग रक्तदान कर किसी का जीवन बचाते हैं। उसी तरह हर मतदाता चुनाव के समय अपनी मतदान कर एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकता हैं। जिससे देश का अच्छा विकास हो सकता है। मौके पर योजना विभाग से रक्तदान करने वाले विशाल सिंह आलोक सिंह एवं कई विभाग के कर्मियों ने रक्तदान किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट