भिवंडी में बिक रहे है ब्रांडेड कंपनियों के नकली कपड़े केस दर्ज

भिवंडी ।। रमजान का पवित्र माह शुरू है। कुछ दिनों में मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार ईद का पर्व मनाया जाने वाला है। उत्सव मनाने के लिए लोगों द्वारा नये कपड़े खरीदने के लिए बाज़ारों में भीड़ उमड़ रही है। किन्तु भिवंडी शहर के बाज़ारों में इन दिनों ब्रांडेड कंपनी के नकली कपड़ों की बिक्री जोरों पर शुरू है। अभी कुछ दिनों पहले ब्रांडेड पामू कंपनी के लाखों रूपये कीमत के नकली कपड़े बरामद हुए थे। इस मामले में कंपनी द्वारा स्थानीय पुलिस थाने के दुकानदार के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था। इसी क्रम में 10 लाख रूपये कीमत के ब्रांडेड कंपनी का एक बार फिर नकली पैट शर्ट, टाइ शर्ट पुलिस ने बरामद किया है। शहर पुलिस ने इस मामले में कंपनी की तरफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद कुरेश नगर के व्यापारी मोहम्मद आरिफ जाकीर अली सैयद नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक कुरेश नगर के रहने वाले मोहम्मद आरिफ जाकीर अली की मंडई प्रभू अली में एस.एस.एस.कलेक्शन नामक रेजिमेंट कपड़े की दुकान है। इस दुकान में मोहम्मद आरिफ ने नाईक इनोवेट सी.बी.व आदिदास ए.जी. ब्रांडेड कंपनी का लोबो लगा हुआ ट्रॅक पैंट,टी शर्ट और शर्ट बिक्री कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी की तरफ से इसकी जांच की गई तो नकली माल का खुलासा हुआ। कंपनी में काम करने वाले नरेन्द्र सोवरण सिंह ने इसकॊ शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया। पुलिस ने एस.एस.एस.कलेक्शन नामक दुकान से 10 लाख 11 हजार 600 रूपये कीमत के नकली कपड़े बरामद किये है। शहर पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट