बंद घर में सेंधमारी कर आभूषण की चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सेंधमारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। अज्ञात चोर बंद घरों को निशाना बना रहे है। जिसके कारण नागरिकों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने नारपोली गांव के आण्णाभाऊ साठेनगर इलाके में स्थित एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए दरवाजे की कुंडी तोड़ कर लगभग 85 हजार रूपये के आभूषण को चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। घर के मालिक संदिप हरिचंद्र उदमले ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक आण्णा साहेब साठेनगर निवासी संदिप हरिचंद्र उदमले ने 13 मार्च स 21 मार्च तक अपना घर बंदकर बाहर गांव गये हुए थे। इस दरमियान अज्ञात चोर ने इनके दरवाजे की कुडी तोड़ कर प्रवेश किया और आलमारी में रखा लगभग 85 हजार रूपये के आभूषण को चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट