कैमूर उत्पाद विभाग के द्वारा चैनपुर थाना क्षेत्र में 5400 किलो अर्ध निर्मित महुआ जावा को किया नष्ट

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


कैमूर- जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोरसी नदी के उपर पहाड़ियों में महुआ का अर्ध निर्मित शराब बनाने वाले तस्करो का महुआ सहित भाटियों को उत्पाद विभाग ने किया ध्वस्त इस संदर्भ में जानकारी देते ड्रोन प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला के अधिरक्षक मध्य निषेध के निर्देश पर होली पर्व को देखते हुए जिला के दुर्गम पहाड़ी इलाके में विशेष अभियान को लेकर ड्रोन कैमरे से छपमारी किया गया जहां ड्रोन प्रभारी राकेश कुमार को निर्देशित करते स्थल पे भेजा गाय  जगा पहुंच कर  शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया एवं  सड़ा गला महुआ को विनिष्ट किया गया  ड्रोन टीम में ड्रोन प्रभारी के अलावा सहायक अवर निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह एवं पूरा ड्रोन टीम ने मौके पर पहुंच कर लगभग 6,7 गड़ा महुआ एवं भाटियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया  मध्य निषेध के द्वारा जिले भर में लगातार छापेमारी कर शराब एवं तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है वहीं पुलिस की गाड़ी को देखकर स्थल से सभी तस्कर भागने में सफल रहे चैनपुर क्षेत्र में चल रहे शराब भट्ठियों को आगे भी इसी तरह ध्वस्त किया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट