हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार भेजा गया जेल

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

 कुदरा(कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादरा ग्राम वासी प्रीतम कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पिता भरत पासवान अपने ही गांव के पंकज कुमार पासवान पिता रामदुलार पासवान के साथ 24 मार्च को शाम 4:00 के लगभग अपने गांव से रिश्तेदारी में गया हुआ था। पर दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए, परिजनों 25 तारीख को अन्य लोगों के माध्यम से पता चला कि कुदरा थाना क्षेत्र के कझार नदी घाट पुल से कदई वाले रास्ते में प्रीतम कुमार का शव पड़ा हुआ है। मृतक के परिजनों द्वारा साथ वाले व्यक्ति पंकज कुमार पासवान के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। थाना प्रशासन द्वारा त्वतरित कार्यवाही करते हुए कांड संख्या 113/24 दिनांक 25.03.24 धारा 302/34  के अभियुक्त पंकज पासवान पिता राम दुलार पासवान ग्राम दादरा थाना भगवानपुर कैमूर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट