चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार

कैमूर - जिला के कुंदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के केवढ़ी नहर पुल के पास से वाहन जांच के क्रम में, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, की कैमूर आरक्षी अधीक्षक के निर्देशों का अनुपालन करते हुए थाना प्रशासन द्वारा वाहन चोरी, वाहन से घटना दुर्घटना व अन्य  अपराधित गतिविधियों के परिचालन पर रोक लगाने के उद्देश्य से, थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर, वाहन जांच अभियान चलाया जाता है। जिसके तहत थाना प्रशासन द्वारा केवढ़ी नहर पुल के पास, वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जिस क्रम में मोटरसाइकिल रोकवाकर चालक से जब वाहन का प्रपत्र मांगा गया तो चालक प्रपत्र नहीं दिखाया। अंततः पूछताछ में पता चला कि यह मोटरसाइकिल रोहतास जिला के खुरमाबाद गांव निवासी एक व्यक्ति का है, जो की चुराया गया है। प्रशासन द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार केवढ़ी ग्राम वासी आदर्श कुमार पिता अजय सिंह बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट