करमचट थाना क्षेत्र में 1500 लीटर सड़ा गला महुआ जावा को किया गया विनष्ट

संवाददाता रमाकांत मिश्रा की रिपोर्ट

रामपुर(कैमूर)- प्रखंड क्षेत्र के करमचट सबार थाना अंतर्गत कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के मार्ग निर्देशन पर थाना अध्यक्ष करमचट विकास कुमार के कुशल नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव के मध्ये नजर शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के आदमापुर, एवं इब्राहिमपुर  पहाड़ी क्षेत्रों में सघन छापेमारी के दौरान 1500 लीटर सड़ा गला महुआ जावा बरामद किया गया, थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है। बरामद की गई महुआ जावा को वहीं पर विनष्ट कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट