
श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा के नागा साधु संतों के द्वारा शिव शक्ति महा यज्ञ का आयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 28, 2024
- 112 views
संवाददाता रमाकांत मिश्रा की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)- प्रखंड अंतर्गत सीतमपुरा गांव के भूमि पर सूर्य मंदिर का निर्माण के साथ-साथ श्री श्री 1008 महंत पवन नंद गिरी जी महाराज के तत्वावधान में शिव शक्ति महा यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसका कार्यक्रम निम्न प्रकार से है दिनांक 28 3 2024 को कलश यात्रा दिनांक 29 3 2024 को अग्नि प्रवेश, 07- 04- 2024 को महा भंडारे की व्यवस्था की गई है, आज सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष कलश लेकर सीतमपुरा से सबार दुर्गावती नदी से जल लेकर यज्ञ मंडप पर पहुंचे, यज्ञ आचार्य पंडित सुदर्शन दुबे, पंडित अजीत शास्त्री, अजय शास्त्री, विकास पाठक, रवि तिवारी के वैदिक मंत्र उच्चारण से पूरा इलाका गूंजायमान हो उठा। मौके पर यज्ञ समिति के सदस्य महेंद्र बिंद, सुरेंद्र बिंद, सूर्य देव उर्फ सूरज, पिंटू सिंह, किशुन बिंद, बिहारी बिंद, सहाबु बिंद, लाल बहादुर कुमार सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्टर