श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्री रामचरितमानस नवाह्न शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन

जिला संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

कैमुर - मोहनियां श्रीं लक्ष्मी नारायण एवं 42वा श्री रामचरितमानस नवाह्न शतचंडी महायज्ञ काआज जलभरी कर शुभारंभ किया गया।यह महायज्ञ 28.3.2024से 6.4.2024तक चलेगा। विश्व कल्याण सनातन धर्म रक्षार्थ मानवता संरक्षणार्थ जगत जननी पाराअम्बा जगदम्बिका की कृपा से श्री संकटमोचन हनुमान जी की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष9दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण एवं रामचरितमानस नवाह्न महायज्ञ होता है। जिसमें श्री 1008 राम रसिक बाबा एवं श्री अनिल मिश्रा अयोध्या, श्री रामेश्वर जी भजनिक, श्री कुशराघव शास्त्री, एवं श्रीमती रामादेवी काशी, तथा अन्य स्थानों से संत विद्वानों का प्रवचन एवं आशीर्वचन होगा । जिसका कार्यक्रम आज 7:00 बजे जल यात्रा मंडप प्रवेश पंचांग पूजन 29 3.2024 को प्रातः 6:00 बजे से 1:00 बजे तक पाठ पूजन एवं सायं 5:00 बजे से हवन पूजन आरती तथा 8:00 बजे से 12:00 बजे तक संत विद्वानों का प्रवचन होगा। 6 4 2024 दिन शनिवार को यज्ञ का पूर्णाहुति एवं रात्रि में प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया है। इस महायज्ञ का प्रेरक ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री सहजानंद खपड़िया बाबा आयोजक श्री संकट मोचन बाबा मंदिर के पुजारी पंडित तेज बहादुर चौबे एवं निवेदक समस्त नगरवासी मोहनिया एवं क्षेत्रीय भक्तगण। आज महायज्ञ के जल यात्रा में मोहनिया नगर वासी बड़े ही धूमधाम से गाजा बाजा के साथ माथे पर कलश लिए औरतें ,लड़किया सभी भक्तगण जय श्री राम श्रीमन नारायण नारायण बोलते हुए नगर भ्रमण कर जल यात्रा को समापन की ओर ले गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट