मामी के प्यार में भांजे ने पूर्व प्रेमी की कर दी थी हत्या, 8 महीने बाद खुलासा

जिला संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 


कैमूर ।। चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में 25/07/2023 को चैनपुर थाना क्षेत्र के केवां नहर में एक सीएनजी ऑटो चालक शिवराम पिता हलखोरी राम ग्राम बेतरी की हत्या चाकू गोदकर उसी के प्रेमिका मंजू देवी ने सुपारी देकर करवा दी बड़ी बात ये इसमें सामने निकलर आयी कि मंजू देवी अपने रिश्ते का भांजा संतोष कुमार के साथ मिलकर पूरी घटना की प्लानिंग की थी बताते चलें की संतोष कुमार का भी प्रेम संबध अपनी मामी मंजू देवी से था आज कैमूर पुलिस द्वारा इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, भगुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में सभी तरह के तकनीकी साक्ष्य, आसूचना संकलन, मानवीय सूत्रों एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का घटना के उपरांत लागातार गहन विश्लेषण किया गया, जिससे घटना का मुख्य सुत्रधार मंजु देवी एवं उसका भांजा संतोष कुमार है। मंजु देवी का शिवराम (मृतक) का काफी लम्बे समय से अवैध संबंध चलता आ रहा था। मंजु देवी का पति इस संबंध में परेशान होकर पहले ही घर छोड़कर मुम्बई जाकर बस चुका था। संतोष कुमार यदा-कदा मंजु देवी के घर आया करता था। इसी क्रम में मंजु देवी को शिवराम के साथ कई बार आपति जनक स्थिति में देखा गया था। उसके द्वारा कई बार विरोध भी किया गया, परंतु शिवराम उसकी बात अनसुना कर दिया करता था। उसी दौरान मृतक शिवराम ने मंजु देवी पर दबाव बनाकर एक नया सी०एन०जी ऑटों खरीदवा लिया था तथा और अधिक पैसे की माँग करने लगा, नहीं देने पर लगातार कई बार मारपीट भी करता था। इसी दौरान संतोष कुमार का काफी गहरा आत्मीय लगाव अपनी मामी मंजु देवी से हो गया था। मंजु देवी ने अपनी व्यथा संतोष कुमार को बताया, फिर दोनों ने मिलकर शिवराम को रास्ते से हटाने का योजना तैयार किया। संतोष कुमार ने मंजु देवी को भरोसा दिलाया कि मेरा एक मित्र विपिन सिंह जो दुलहरा का रहने वाला है एवं आपराधिक प्रवृत्ति का है जो इस काम को अंजाम दे सकता है। फिर संतोष ने विपिन से बात करके 25000 रुपया में डील फाइनल किये तथा मंजु देवी से 25000 रुपया लेकर विपिन कुमार को चैनपुर थाना के समीप पोखर के पास पैसा भुगतान कर दिया। फिर विपिन कुमार ने इस कार्य को अंजाम देने हेतु आठ दस दिन का समय मांगा। इस दौरान विपिन ने अपने मित्र अमित, गोलू एवं शिवराज के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने हेतु योजना तैयार किया।

विपिन कुमार ने संतोष को फोन पर बताया कि आज तुम्हारा काम हो जायेगा तुम शाम में एकता चौक के पास रहना। उसी दिन शाम में विपिन ने अपने मित्र अमीत कुमार को फोन कर मोहनियाँ बुलाया। फिर साजिश के तहत् शिवराम का सी०एन०जी ऑटों मोहनियों से देवर्जीखुर्द के लिए बुक कर अमीत के साथ बैठ गया। इसके बाद विपिन ने अपने मित्र शिवराज को फोन कर बोला कि तुम गोलू के होटल पर चले जाओ और पानी का बोतल लेकर गोलू के साथ केवां नहर पर मेरा इंतजार करों। इसके बाद शिवराज और गोलू केवां नहर पर विपिन का इंतजार करने लगा। इसी बीच विपिन एकता चौक पहुँचा फिर इंतजार कर रहे संतोष को ऑटों में बैठा लिया और केवां नहर की ओर चल दिया। केवां नहर पर पहुँचने के बाद विपिन का ऑटों देवर्जी खुर्द जाने हेतु मुड़ा और शिवराज और गोलू उसके पीछे लग गये। कुछ दूर चलने पर पूर्व से निर्धारित सुनसान जगह करवनियां फॉल के समीप पेशाब करने के बहाने विपिन के द्वारा ऑटों रुकवाया गया। तब तक पीछे से शिवराज और गोलू भी पहुँच गये। तभी मौका पाकर विपिन ने शिवराम पर चाकु से बार कर दिया तथा अमीत, शिवराज और गोलू को शिवराम का हाथ और पैर पकड़ने को बोला। इसके बाद लगातार चाकु से उसके पेट और छाती पर हमला कर हत्या कर दिया। इसके बाद जब इन लोगों को पूर्ण विश्वास हो गया कि शिवराम मर चुका है तब विपिन सिंह एवं अन्य लड़के मोटरसाईकिल से अपने गाँव दुल्हरा चले गये। गोलू अकेले चैनपुर लौट गया और संतोष भी अपने गाँव ले गया। हत्या के उपरांत संतोष अपनी मामी के पास पहुँच कर पूरी घटना क्रम के बारे में बताया एवं गिरफ्तारी से बचने हेतु उसके साथ नागपुर जाकर रहने लगा। कुछ दिन नागपुर रहने के बाद मुम्बई फिर मुम्बई से गुजरात चला गया। वहाँ कुछ दिन रहने के बाद संतोष को सूचना मिली कि उसकी मां का पैर टूट गया है, जिसको गुप्त रूप से देखने आया था, इसी क्रम में संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। शिवराज और अमित को अपने-अपने घर एवं गोलु को अपने होटल से गिरफ्तार किया गया। साथ ही मंजु देवी को भी पूछताछ करने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कांड का एक अभियुक्त विपिन सिंह पूर्व से ही उत्पाद मद्यनिषेध अधिनियम कांड में भभुआ कारागार में बंद है। गिरफ्तार आरोपियों में सभी चैनपुर थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी भगवान सिंह की पत्नी मंजू देवी, हुढरी गांव निवासी विंध्याचल सिंह का पुत्र संतोष कुमार, हुढरी गांव निवासी जीतन सिंह का पुत्र गोलू कुमार, दुल्हारा गांव निवासी लल्लन सिंह का पुत्र शिवराज कुमार एवं कल्याणपुर गांव निवासी रामदेव सिंह का पुत्र अमित कुमार, दो व्यक्तियों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट