सामेकित जांच चौकी से लगभग 41 लाख रुपए के प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

जिला संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 


कैमूर- जिला के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत सामेकित जांच चौकी से पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग 41 लाख रुपए मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार एएलटीएफ एवं दुर्गावती पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलहड़िया मोड़ के समीप जब एक ट्रक को रोका गया तो ट्रक चालक भागने लगा जिसे खदेड़ कर पीछा करते हुए पकड़ा गया जिस पर लहसुन लोड था। जांच के क्रम में लहसुन की आड़ में प्रतिबंधित न्यू फेंसीडिल कफ सिरप दो हजार लीटर लोड था। जांच के बाद इस प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया। गिरफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला तेज बहादुर है।जिससे कई बिंदुओं पर पूछताछ कीया जा रहा है। शनिवार को मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो हजार लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 41 लाख रुपए है इस मामले में ड्रग विभाग को भी जानकारी देते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट