थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से 500 लीटर देसी महुआ वाली अर्ध निर्मित शराब को किया गया नष्ट

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 


कुदरा(कैमूर)- पुलिस की टीम ने  छापेमारी कर कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली और बल्लीपुर के बधार से लगभग 500 लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ शराब को बरामद कर विनष्ट किया है। पुलीस की छापेमारी में कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली और बल्लीपुर के बधार से अर्धनिर्मित महुआ जावा शराब बरामद किया गया। जानकारी देते हुए कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बनाई जा रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए महुआ जावा शराब को बरामद कर विनष्ट किया गया है।पुलिस की टीम को गाँव में घुसने की सूचना धंधेबाजों को मिल गई थी। इससे छापेमारी टीम के पहुंचने से पहले ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए। भट्ठी संचालक व शराब विक्रेता दूर से ही कार्रवाई की जानकारी ले रहे थे।मौक़े से पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार महुआ जावा अर्ध निर्मित देसी शराब को जप्त कर नष्ट किया। अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कारोबारी की तलाश में पुलिस जुट गयी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट