भिवंडी कांग्रेस पार्टी के पूर्व सभागृह नेता के गाड़ी पर हमला

भिवंडी।। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका के कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरसेवक व सभागृह नेता प्रशांत लाड के गाड़ी पर हमला किये जाने की घटना घटित हुई है। यह हमला उस समय हुआ जब वह अपने निवास स्थान पर गाड़ी पार्क कर अपने घर गये हुए थे। आधी रात को चार से पांच लोग हथौड़ा लेकर आऐ और उनकी गाड़ी पर हमलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। पूर्व नगरसेवक प्रशांत लाड ने शांतिनगर पुलिस थाने में हमलावर शिरीष फडतरे सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। 

प्रशांत लाड ने आरोप लगाया कि यह हमला पूर्व दुश्मनी के चलते किया गया है। कार पर हमला करने वाले शिरीष फड़तरे परिचित है, और 10 मार्च को रात 12:30 बजे अशोक नगर से जब वह घर जा रहे थे, तभी शिरीष फड़तरे सामने से गलत तरीके से कार लेकर आया। जिसके कारण कार की टक्कर हो सकती थी। इस संबंध में प्रशांत लाड ने शिरीष फड़तरे को समझाया था। प्रशांत लाड ने आरोप लगाया है कि दुश्मनी के कारण उसने हमला करने के इरादे से कार पर हमला किया। हमला और भागते हुए लोगों का वीडियो फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ है। शांतिनगर पुलिस ने इस फुटेज को अपने कब्जे में लिया है। इसके बावजूद पुलिस ने हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकती है। प्रशांत लाड ने पुलिस प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगी तो भिवंडी पुलिस उपायुक्त सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय में हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर तीव्र विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट