गुप्त सूचना पर 192 पिस अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त

जिला संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 


कैमूर-जिला के भभुआं उत्पाद विभाग की पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के तिवई गांव से मोटरसाइकिल सवार को 192 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी मोहम्मद अनवर का पुत्र हाशिम अली बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि उत्पाद विभाग पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि एक मोटरसाइकिल सावर अंग्रेजी शराब उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार की सीमा में आ रहा है जहां तिवई गांव के पास जांच के क्रम में मोटरसाइकिल सवार के बैग  से 192 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया। शराब और मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार आरोपि को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशो०) अधिनियम, 2018 की धारा 30 (ए)के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट