राजस्थानी प्रवासी महा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन १ दिसंबर २०१८ को ।

भिवंडी ।। भिवंडी रहिवासी ‘प्रथम राजस्थानी प्रवासी महा स्नेह मिलन समारोह’ जय जय राजस्थान के तत्वावधान में शनिवार दिनांक १ दिसंबर २०१८ को शाम ५.०० बजे से वराला देवी माता मंगल भवन ताड़ाली रोड़ कामतघर भिवंडी में आयोजित किया गया है ऐसा विशाल आयोजन पहली बार आयोजित होने के कारण हज़ारों बंधु बांधवों की उपस्तिथि अपेक्षित है। साथ में रंगारंग राजस्थानी कार्यक्रम व स्नेह भोजन की भी व्यवस्था रखी गई है।  इस आयोजन में सभी राजस्थानी प्रवासी बंधु सपरिवार आमंत्रित हैं ।उक्त जानकारी राकेश ओस्तवाल  ने दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट