साढ़े लाख की बिजली चोरी 4 लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के खिलाफ सतत् कार्रवाई जारी है। इसके बावजूद बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग की टीम में दो अलग अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर 4,36,404 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी में एक्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत राजेश दिलीप भीरूड़ व उनकी टीम ने नदी नाका म्हाडा कालोनी स्थित मकान नंबर 179/317 के पहले मंजिल पर छापामार कर बिजली उपभोक्ता यास्मीन बानो शकील कुरेशी व अरमान शकील कुरेशी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों अपने आर्थिक फायदे के खातिर बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर पिछले एक वर्ष से 9393 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,52,964 रूपये की बिजली चोरी किया है। इसी तरह समद नगर के रहने वाले बिजली उपभोक्ता मोमिन मैरूणना नीसी नुराली अंसारी और नौशाद अली नूर अली मोमिन भी अपने फ्लैट 509, पांचवां मंजिल पर, सलाउद्दीन कॉम्प्लेक्स में पिछले एक साल से बिजली मीटर के आलावा 7714 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,83,439 रूपये की बिजली चोरी की है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों मामलों में बिजली चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट