नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रामडिहरा तिलौथू में किया गया,मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आशुतोष सिंह

सासाराम ।। यंग स्टार समिति रामडिहरा तिलोथु के द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,मुख्य आयेजन कर्ता थे बिशाल कुमार,बड़े धुम धाम से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया विशाल कुमार के नेतृत्व में आज रात्रि में किया गया,जिस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे,आशुतोष सिंह शाखा अध्यक्ष जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम,बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति,इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन संयुक्त ग्रुप से आशुतोष सिंह शाखा अध्यक्ष जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम,बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति एवं रामडिहरा पंचायत के मुखिया विनोद चंद्रवंशी ने किया,विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे परशुराम सिंह भूतपूर्व सब इंस्पेक्टर,रणजीत सिंह,संजय रविदास,अमित पाठक बीडिसी,राकेश रंजन उप सरपंच,पांच रंजू देवी,राजेश राम,रविंद्र शर्मा,लक्ष्मण प्रसाद,बसंत सिंह,मन्टु सिंह भिशरा,मुकेस कुमार,रवि राज लोग सामिल इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का इनपायर सनी कुमार और सांसद कुमार थे,इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टिम थी,रामडिहरा,नोहटा,बंजारी,रोहतास,भिसरा,किरपा,चोर बड़ी,आलमपुर तेलकप प्रत्येक मैच 8 ओवर का था पहला मैच रामडिहरा और किरपा के बीच खेला गया,जिसमें टोटल 75 प्लस रन बनाए थे,लेकिन रामडिहरा बल्लेबाजो दोरा केवल सात ओवर में ही मैच को जीत मिल गया,इसके बाद बंजारी और चोर बड़ी आलमपुर के बीच मैच खेला गया,जिसमें बंजारी का जीत हुई,तीसरा मैच किरपा और चोर बड़ी आलमपुर के साथ खेला गया,किरपा ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को फाइनल में ले गया,फाइनल मैच रामडिहरा और किरपा के बीच खेला गया जिसमें किरपा ने कुल रन 76 प्लस बनाएं और रामडिहरा के बल्लेबाजों ने केवल 50 रन बना पाए और किरपा ने पैनल को जीता और विजेता हुये किरपा गांव के और उपविजेता बने रामडिहरा गांव के,उन दोनो को सिलद कप रुपए देकर सम्मानित किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट