एन एच -104 प्रस्तावित बस स्टैंड के समीप से सदर अस्पताल तक सड़क का डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया


-

  शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 


-----जिला लोक शिकायत में इस मामले का हुआ निष्पादन 


शिवहर----एन एच 104 प्रस्तावित बस स्टैंड के समीप से सदर अस्पताल तक सड़क का डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है । दरअसल शिवहर के आरटीआई कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने इस सड़क को महत्वपूर्ण बताते हुए इसके निर्माण हेतु जिला लोक शिकायत निवारण में अपील किया था । जिसके बाद जिला लोक शिकायत के फैसले में बताया गया है कि कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग शिवहर द्वारा बताया गया है कि परिवाद में वर्णित पथ ग्रामीण कार्य प्रमंडल शिवहर अंतर्गत है जो शिवहर शहर में निर्मित होने बाले बाईपास के एलाइमेंट का हिस्सा है जिसका डीपीआर तैयार कर विभाग को समर्पित किया गया है ।विभागीय स्वीकृति के पश्चात ग्रामीण कार्य विभाग से पथ का हस्तांतरण के उपरांत बाईपास पथ का निर्माण कराया जाएगा ।दरअसल मुकुन्द प्रकाश मिश्र का कहना है कि पूरनहिया या पिपराही और एन एच पर सड़क दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थिति में शिवहर शहर जाम रहने पर यह सड़क मरीज को सदर अस्पताल पहुंचाने का सबसे सुगम रास्ता है जो वर्तमान में अत्यंत जर्जर अवस्था में है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट