गेहुं अधिप्लेराप्ति कर जो समिति नहीं रुचि लेगी उन्हें धान अधिप्राप्ति से वंचित किया जाएगा--जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी

 शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट

               

2922 एमटी लक्ष्य के विरुद्ध 60.4एमटी हुई अधिप्राप्ति

-

231 किसानों ने कराया गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर रजिस्ट्रेशन, अधिप्राप्ति को लेकर 15 मार्च से 15 जून तक तिथि निर्धारित

शिवहर---- गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सुश्री अंशु कुमारी ने बताया है कि जिला को धान अधिप्राप्ति को लेकर 2922 एम-टी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तथा गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर 15 मार्च से लेकर 15 जून तक तिथि निर्धारित किया गया है।जिला सहकारिता पदाधिकारी सुश्री अंशु कुमारी ने बताया है कि सरकार के ( एमएसपी) न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल है। धान अधिप्राप्ति के 72 घंटे के अंदर भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से उनके खाते में चली जाएगी।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया है कि 18 पैक्स अध्यक्ष एवं एक व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित 19 समितियां गेहूं अधिप्राप्ति के लिए चयनित की गई है।शेष समिति जल्द ही कार्यरत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 231 किसानों  188 रैयत तथा 33 गैर रैयतों के द्वारा 60.4 एमटी गेहूं अधिप्राप्ति के लिए निबंधन किया गया है।चयनित समिति हर हाल में किसानों का गेहूं अधिप्राप्ति करेगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि अधिप्राप्ति के 72 घंटे के अंदर ऑनलाइन के माध्यम से आपके खाते में भुगतान कर दी जाएगी। वे अपना गेहूं को चयनित समिति के पास ले जाएं। बिचौलियों से सावधान रहे। इसके लिए पांचों प्रखंडों में गेहूं के लक्ष्य निर्धारित किया है।पिपराही प्रखंड में 597.6 एमटी, पूरनहिया प्रखंड में 398.4 एमटी, डुमरी कटसरी प्रखंड में 464.8 एमटी,शिवहर प्रखण्ड में 664.एमटी तथा तरियानी प्रखंड में 797.8 एमटी गेहूं अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया है की जो समिति गेहूं अधिप्राप्ति में रुचि नहीं लेंगे वैसे समितियां को धान अधिप्राप्ति से वंचित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पुनः मास लेवल पर 20 अप्रैल 2024 को एक बैठक आहूत की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट