
भारत स्काउट गाइड का प्रथम सोपान का प्रशिक्षण शुरू
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 19, 2024
- 250 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास
रोहतास-जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय नावाडीह रोहतास में भारत स्काउट और गाइड के तत्वधान में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का स्काउट गाइड का झंडा तोलन करके विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि द्वारा किया गया। इस शिविर में 21 स्काउट एवं 24 गाइड भाग ले रहे हैं। इस शिविर संचालन हेतु जिला संगठन आयुक्त,स्काउट रोहतास अरविन्द कुमार सिंह को राज्य मुख्यालय बुद्ध मार्ग पटना से आमंत्रित किया गया है। इसमें स्काउट की तीन टोलियां तथा गाइड की तीन टोलियां बनाया गया है। स्काउट की टोली महापुरुष तथा पशुओं के नाम से तथा गाइड की टोली फूलों तथा पंक्षियो के नाम से बनाया गया है। इस शिविर का संयोजन विद्यालय के स्काउट मास्टर प्रसून मिश्रा एवं गाइड कैप्टन श्रीमती अनुपमा मिश्रा के द्वारा प्रशिक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण में स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास,नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना,झंडा गीत,बायां हांथ मिलाना,गांठ,कैंपिंग,कंपास, साइन,सैल्यूट,ड्रिल,ध्वज,अनुशासन संबंधित विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी।
रिपोर्टर