जनादेश के पहले चरण में जनता का रुझान ठीक नहीं--सोनू

शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट

शिवहर---लोकसभा के पहले चरण में कल 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों की सभी 39 सीटों पर मतदान हुआ। जिसमें बिहार में औरंगाबाद, जमुई,गया और नवादा के चुनाव में मत प्रतिशत को देखकर ऐसा लगता है कि जनता काफी नाराज है।

लोकतंत्र के महापर्व को बिहार के चार लोक सभा सीट के जनता ने जिस तरह से नकारा है उससे ऐसा लगाता है कि लोकतंत्र के पर्व में उत्साह नहीं है। जबकि राष्ट्रीय पर्व में भाग लेने के लिए कर जिला प्रशासन  के द्वारा कई पहल किया जा रहे हैं। बावजूद मत प्रतिशत को नहीं बढ़ाना चिंता का विषय है।

राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह पूर्व सोनू बाबू ने बताया है कि जनादेश का पहला चरण खासकर बिहार में मत प्रतिशत कम होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हालांकि भीषण गर्मी पड़ रही है फिर भी राष्ट्रीय पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करना अति आवश्यकहै।

सोनू बाबू ने कहा है कि लोकतंत्र के मजबूती को लेकर राष्ट्रीय पर्व का हिस्सा जरूर बने, मतदान करें और अपने घर के आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। तभी हम अच्छे लोकतंत्र की कल्पना कर सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट