झाड़ फूंक के नाम पर महिला के साथ गुरु और चेला ने किया मुंह काला

 संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

 दुर्गावती(कैमूर)- झाड़ फूंक कराने आई महिला के साथ गुरु और चेला में बारी-बारी से किया मुंह काला। बता दे की मन मन राम पिता जीत राम दुर्गावती थाना क्षेत्र के कल्हनुआ गांव का रहने वाला है जो अपने मित्र साथ वाराणसी में रिक्शा चलाने का काम करता था। मित्र ने अपनी पत्नी को पीड़ित होने की बात मित्र से बताई तो मित्र ने बोला कि हमारे गांव भेज दीजिए उसका झाड़ फूंक करवा दिया जाएगा और महिला ठीक हो जाएगी। पति के समझाने पर महिला ने उसके गांव दुर्गावती थाना क्षेत्र कलहनुआ पहुंची जहां मन मन राम और उसके मित्र ने बरी-बरी से मुंह काला किया। घटना के बाद पीड़िता ने दुर्गावती थाने में पहुंचकर गुरु और चेला के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई। प्राथमिक के दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरु और चेला को एक साथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। गिरफ्तार मन मन राम पिता जीता राम दुर्गावती थाना क्षेत्र के ही कलहनुआ गांव का रहने वाला बताया जाता है। तो दूसरा साथी राम अवध राम पिता भीखीराम डारीडीह थाना नगसर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताए जाता हैं पुलिस पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट