चाकू दिखाकर होटल व्यवसायी को धमकाया वेटर के लूटे पैसे

भिवंडी। शहर के भंडारी कंपाउंड स्थित रामचंद्र होटल में कल देर शाम साढ़े 9 बजे के दरम्यान इसी परिसर के रहने वाले एक युवक ने धारदार चाकू दिखाकर दहशत निर्माण करते हुए वेटर से जबरन रूपये छीन लेने की घटना को अंजाम दिया है। होटल में वेटर का काम करने वाले बबलू दीपक राम गुप्ता ने जिसकी शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। 

पुलिस के मुताबिक कल रात्रि साढ़े 9 बजे के दरम्यान भंडारी कंपाउंड स्थित रामचंद्र होटल पर जहीर उर्फ सैफ उर्फ चिटी उर्फ हसन खान (23) ने बिना कारण वेटर बबलू गुप्ता के साथ गाली गलौज की और पैंट की जेब से चाकू निकाल कर धमाका तथा उसको मारते हुए उसकी जेब से 700 रूपये निकाल लिये। हसन खान हाथ में चाकू लेकर होटल में गया और फ्रीज से जबरन ठंडे का बोतल निकालकर कांउटर के कांच पर मारकर फोड़ दिया और होटल मैनेजर सैरूल को धमकी दी। यही नही होटल के बाहर निकल पर पान वाले को चाकू की धमकी देकर जबरन सिगरेट, तंबाखू ले लिया। नारपोली पुलिस ने शिकायत के बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 397,323,504,506,427 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1)135 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट