
भिवंडी लोकसभा सीट पर तुतारी की आवाज़ विपक्षी खेमे में उड़ाई नींद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 17, 2024
- 281 views
◾भिवंडी पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मोटरसाइकिल रैली में हजारों की संख्या में भीड़
भिवंडी। इंडिया गठबंधन महाविकास आघाडी राकांपा प्रत्याशी शरदचंद्र पवार गट के प्रत्याशी सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के प्रचार रैलियों व जन सभाओं में हजारों की संख्या में भीड़ इकठ्ठा होने से विपक्षी खेमे की नींद उड़ा करके रखा है। गुरुवार शाम को भिवंडी पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस, राकांपा,सपा, बाला साहेब उद्धव ठाकरे गट की शिवसेना अन्य मित्र पक्षों की संयुक्त रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में नागरिक सहभागी हुए थे। यह प्रचार रैली शाम पांच बजे दीवान शाह दरगाह से निकाली गई। पूर्व विधायक मोहम्मद अली के घर के पास से होते हुए गोल्डन होटल भंडारी चौक,नारपोली चौक, विट्ठल नगर, रतन टॉकीज,धामणकर नाका, ठाणे रोड मीना बाजार,कुंभार अली, बंगालपुरा, मंगल बाजार स्लैब,एकता होटल, आगरा रोड, धर्मवीर आनंद दिघे चौक, कोटर गेट, निज़ामपुर, वंजारपट्टी नाका, मिल्लतनगर, बरक्या कंपाउंड, म्हाडा कॉलोनी, संगम पाड़ा, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक,कसार अली,तिलक चौक, मदारचिल्ला होते हुए दरगाह रोड़ पर समापन हुआ। इस दरम्यान नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला। सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने कहा की विपक्षी खेमा कितना भी जोर लगा लें किन्तु इस बार इंडिया गठबंधन महाविकास आघाडी की ही जीत होगी और केन्द्र में सत्ता स्थापित करेगी। इस रैली को देखकर विपक्षी खेमे की नींद उड़ी है।
रिपोर्टर