यात्रियों, राहगीरों की प्यास बुझाता रिक्शा ड्राइवर

भिवंडी। गर्मी के तपते मौसम में भिवंडी में अगर किसी को सुधीर नरहरि चौहाण का रिक्शा मिल जाये तो वह खुद को खुशकिस्तम समझता है। इस भीषण गर्मी में परेशान लोगों के लिए वह अपनी ऑटो रिक्शा में ठंडे पानी की व्यवस्था की है। सुधीर चौहाण ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षो से यात्रियों व राहगीरों के लिए ठंडा पानी मुफ्त में उपलब्ध करवा रहे है। रिक्शा स्टैंड पर पानी की व्यवस्था ना होने के कारण इसका लाभ अन्य रिक्शा ड्राइवर भी उठाते है। उन्होंने बताया कि मैं दररोज 20 लीटर वाले दो कैन रखता हूं । मेरे पैसेंजर या कोई भी व्यक्ति इसमें से पानी ले सकता है। सुधीर चौहान मूलता:भिवंडी के खाड़ीपार कटाई गांव के तेलीचाल के रहने वाले है। भिवंडी शहर के तमाम इलाकों में लोगों की प्यास बुझाने के लिए मदद करते है। भीषण गर्मी में पानी अनमोल है। ठंडे पानी से किसी को राहत मिलती है जो जीवन धन्य हो जाता है। रिक्शा स्टैंड पर छोटे छोटे बच्चे पानी के लिए तड़पते है। इन बच्चों की जरूरतें पूरी करता हूं। ऑटो रिक्शा ड्राइवर सुधीर चौहाण के इस कार्य को देखते हुए शहर में इनकी सराहना की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट