रम्मी जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा

जुआ अड्डा मालिक सिकंदर अमरूद्दीन सय्यद पुलिस देख हुआ फरार‌

13 जुआरी गिरफ्तार, 11,970 रूपये बरामद

भिवंडी। राज्य सरकार ने जुआ खेलने व खिलाने पर बैन लगाकर रखा है। इसके बावजूद भिवंडी शहर में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। आऐ दिन लोकल पुलिस ऐसे जुआ के अड्डों‌ पर छापेमारी कर जुआरियों की घरपकड़ करती रही है। इसी क्रम में शहर पुलिस ने एक बार फिर कनेरी तेलीपाडा के शांति सेठ की बिल्डिंग में छापामार कर 13 जुआरियों को हिरासत में लिया है। जुआ का अड्डा चलाने वाला मुख्य आरोपी पुलिस आने के पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने इस‌‌ जुआ के अड्डे से11,900 रूपये नकदी बरामद की है।  

पुलिस के मुताबिक शहर पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों ने हाथी साइजिग के सामने कनेरी परिसर के शांति शेठ की बिल्डिंग में शाम चार बजे के दरम्यान छापा मारा है। इसके पहले पिछले दो महीने में इसी जुआ के अड्डे पर पुलिस ने छापामार रम्मी, तीन पत्ता, कट आदि जुआ खेल रहे जुआरियों को हिरासत में लिया था।  शहर पुलिस द्वारा कल हुई छापेमारी में जुआ अड्डा मालिक सिकंदर अमरूद्दीन सय्यद पुलिस देखकर फरार होने में कामयाब हुआ है। वही पर पुलिस ने जुआ खेला रहे जाफर मजबूब शेख और जुआ खेल रहे कलाम सिकंदर शाह,शिवलाल पन्नालाल राठोड,शमीम मोहम्मद युसुफ मोमिन, प्रल्हाद रघुवर कुशवाहा, मोहम्मद सलीम अब्दुल अजील खान, रजनीकांत वीरचंद्र मारू,विमल श्याम वीर, रामेश्वर गैरू कोटेकर,श्रीनिवास सिद्धय्या मिरयाला, राणा दशरथ सिंह और जितेन्द्र गणपत जुकर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शहर पुलिस ने पुलिस सिपाही लहू जेठ्या पाटिल की शिकायत पर सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुआर कायदे के तहत केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार सभी जुआरियों को पुलिस ने सीआरपीसी 1973 के कलम 41(1)(अ) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट