भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण समाज का हर तबका परेशान - हृदय नारायण प्रजापति

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर, भदोही ।। जनपद भदोही मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व्दारा चलाए जा रहे पिछड़ा अति पिछड़ा दलित जोड़ों अभियान के तहत दिनांक 2 दिसम्बर दिन रविवार को अछवर गांव मे हरिश्रचन्र्द प्रजापती के आवास पर एक चौपाल आहूत किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव र्हदय नारायण प्रजापती ने कहा कि भा,ज,पा, सरकार की नीतियों से समाज का हर तबका परेशान है, व्यापारी, किसान,मजदूर,युवा व जवान सभी त्रस्त है कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे को उत्तम प्रदेश बनाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव योगेश यादव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनता से किए गए अपने एक भी वादों को पूरा करने में अक्षम रही है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखा कर के ही रहेगी। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से घनश्याम पासी तारा देवी,रुपमती देवी,मनराजी देवी,मीता देवी,बेबी प्रजापती,शकुंतला देवी,सुनीता देवी,अशर्फी,देवी,भगवानी देवी,बुला देवी बिन्द,नेवला प्रजापती,भोला पासी, जटा शंकर प्रजापती,अमन पासी, रविशंकर यादव,मनोज कनौजिया,रमाशंकर प्रजापती,कमलेश सायर,राघोराम पाल,रामशिरोमणि बिन्द,, ज्वाला,सुरेश,प्रेम,प्रजापती, श्याम बिहारी,काशिम अंसारी, राजेस विश्वकर्मा,वजिर आलम,सैयद अली, कार्यक्रम कि अध्यक्षता सन्तलाल प्रजापती संचालन गुलाब पाल ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट