आॅन लाइन जाॅब का झांसा देकर किया ठगी

भिवंडी। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण इलाकों में युवाओं का आॅन लाइन जाॅब का झांसा देकर मोबाइल ठग बाजों द्वारा ठगी करने के मामलों में वृद्धि हुई है। आॅन लाइन ठगी की शिकार हुई महिला की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है किन्तु अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक टेमघर की रहने वाली स्वप्निल मनोहर घाडगे को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। ठगबाज ने विश्वास स्थापित कर आॅन लाइन जाॅब का झांसा दिया और उससे 79,200 रूपये अपने बैंक खाते में हस्तांतरित करवा लिया। जब जाॅब नहीं मिला तो ठगी जाने का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, भारतीय तंत्रज्ञान अधिनियम कलम 66 सीए 66 डी के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक पाटिल ( प्रशासन) कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट