
शांति पूर्ण ढंग से मतदान संपन्न
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 01, 2024
- 302 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- प्रखंड के 108 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान देर शाम 6:00 बजे तक समाप्त हो गया। मतदान शुरू होने से पहले ही लोग अपने घरों से निकाल कर मतदान केंद्र पहुंच लाइन लगा अपनी बारी का इंतजार करने लगे। लेकिन मतदान कर्मी अपनी तैयारी पूरी कर 7:00 बजे निर्धारित समय पर मतदान शुरू कर दिया। 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मतदान पर लंबी कतारे लगी रही। दोपहर के बाद मतदान कुछ धीमा हुआ लेकिन मौसम के बदलते मिजाज से कुछ दूरी पर बने बूथों पर आने जाने वाले लोगो को राहत रही। छाया की दृष्टि से सरकार की तरफ से मतदान केदो पर टेंट या त्रिपाल की कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली। किसी किसी मतदान केंद्र पर शीतल जल की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण पानी के लिए तरसते रहे। खास बात यह रही की वृद्ध व गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर वोटिंग कराते पदाधिकारी देखे गए। युवक और युवतियां पहली बार मतदान करने पर काफी उत्साहित देखे गए। बक्सर लोकसभा के रामगढ़ के दुर्गावती प्रखंड में कहीं-कहीं देर शाम 7:00 बजे तक मतदान होने की खबर है। कुल मिलाकर 55 से 60% मतदान होने की खबर प्रखंड के विभिन्न जगहों से प्राप्त हो रही है।
रिपोर्टर