पारिवारिक विवाद में सगे भाई व पिता ने की भाई की पिटाई

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही ।। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम रोही में बीती रात अपने ही सगे भाई ने पिता संग.मिलकर भाई की लाठी-ड़ंड़े से जमकर पिटाई कर दी।घायलावस्था में उसे जिला चिकित्सालय चेतसिंह में भर्ती कराया गया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऊंज थानाक्षेत्र के निवासी 48 वर्षीय कलन्दर पुत्रशोभनाथ प्रजापति मजदूरी का कार्य करता है।शनिवार को देर रात घर पर पहुंचकर पत्नी से भोजन मांगा कि इस बीच परिवारिक विवाद को लेकर हुई कहासुनी के दौरान सगे बडे भाई राजेन्द्र,पिता शोभनाथ और राजेन्द्र की पत्नी सुलोचना ने मिलकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी,जिसके चलते वह लहूलुहान हो गया और घायलावस्था में जिला चिकित्सालय चेतसिंह में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट