बाइक और रिक्शा की टक्कर में एक ब्यक्ती की मौत और दो घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 08, 2024
- 112 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
भगवानपुर (कैमूर)---थाना क्षेत्र के सरैया मोड़ के समीप ई रिक्शा और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया,जहां इलाज के क्रम में एक की मौत हो गई l मृत की युवक की पहचान आदित्य राज के रूप में की गई है जो मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया भिट्टी के निवासी राजदेव सिंह के पुत्र हैं वहीं घायलों में उसी गांव के निवासी संजय राम के पुत्र प्रेमचंद राम एवं जय कुमार सिंह के पुत्र विनय कुमार का नाम शामिल है। दुर्घटना के विषय में बताया जा रहा कि तीनों लोग बाइक पर सवार होकर भगवानपुर मुंडेश्वरी मंदिर जा रहे थे,तभी भगवानपुर की तरफ से आ रहे हैं एक ई रिक्शा में बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें तीनों लोग घायल हो गए lघायलों को सदर अस्पताल में लाया गया जिसमें आदित्य राज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया lपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्टर