
बटलर ने क्रिकेट टीम में वापसी का श्रेय दिया आईपीएल को
- Hindi Samaachar
- Jun 06, 2018
- 494 views
जोस बटलर ने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम में वापसी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दिया है। बटलर ने कहा कि इस लीग के कारण उनके आत्मविश्वास में बढ़ावा हुआ है। बटलर ने एक बयान में कहा कि राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताए गए समय में उन्होंने स्वयं पर विश्वास करना सीखा। पिछले माह समाप्त हुए आईपीएल में राजस्थान के लिए बटलर ने छह पारियों में पांच अर्धशतक लगाए थे। इस प्रदर्शन के कारण वह एक सरल दृष्टिकोण हासिल कर पाने में सफल रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ खेली गए दोस्ट टेस्ट मैचों में बटलर ने 67, 80 रनों की पारियां खेलीं। इस प्रदर्शन के लिए मिले आत्मविश्वास के बारे में बटलर ने कहा, “आईपीएल में बिताए गए इन कुछ सप्ताहों के कारण मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है। भारत में हुई इस लीग में भी हम दबाव से बनी स्थिति से गुजरे हैं और ऐसी स्थितियों ने मुझे दशार्या कि मैं किस स्तर पर हूं और कहां जा सकता हूं। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला।” बटलर ने कहा कि अब वह अपना खेल खेलने और स्वयं पर विश्वास करने की कोशिश कर रहे हैं।
रिपोर्टर