प्रचंड गर्मी से जूझ रही उत्तर प्रदेश की जनता

भदोही । उत्तर प्रदेश की जनता भीषण गर्मी से परेशान है वही मानव छती भी देखने को मिल रही है इंसान के साथ-साथ जानवर भी अच्छे खासे परेशान नजर आ रहे हैं 

यह सारी कमियां पेड़ पौधों के काटने के वजह से हो रही है हम नगर वासी जनता से अपील करते हैं कि अपने आसपास जहां भी उनको खाली जगह दिखाई दे वहां पर पेड़ पौधे अवश्य लगाये इससे आने वाले समय में हमें गर्मियों से निजात मिलेगा 

क्योंकि हम नगर वासी पेड पौधा नहीं लगायेगे तो इसी तरीके से गर्मियों का सामना पड़ेगा इंसान और जानवर इसी तरह परेशान रहेंगे और आने वाला समय और भी कठिन होगा अभी तो 48 पर चल रहा है आने वाला समय 50 के ऊपर का रहेगा जिसमें जान माल की रक्षा नहीं होपाएगी

इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए भदोही जनपद के अंतर्गत लखनपुर उर्फ अभयनपुर भिखारीपुर के ग्रामीणों ने पेड़ पौधा लगाना प्रारंभ कर दिया है जिन लोगों ने ऐसा कदम उठाया है उन लोगों के नाम की सूची इस पकार है सभासद दिनेश पटेल। राजपत यादव (महाराज) लल्लन यादव(सहारा) डo भोला नाथ यादव। ज्वाला प्रसाद यादव। ज्वाला प्रसाद। पटेल एव समस्त ग्रामीण ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट