गयासपुर गांव में भगवान निषादराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

आजमगढ । गयासपुर गांव में भगवान निषादराज जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर गांव में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

इस आयोजन का नेतृत्व  प्रधान जिलाजीत निषाद और प्रदीप कुमार निषाद एडवोकेट द्वारा किया गया। उनके साथ-साथ ग्राम वासी भाई-बहनों, माता-पिता और युवाओं ने भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —अंगद निषाद, राजाराम निषाद, मूलचंद निषाद, संयोजक गाधी निषाद, चंद्रभूषण निषाद, आशीष निषाद और श्यामविहारी निषाद। जिले से पधारे विशिष्ट अतिथि राणेन्द्र निषाद और सुर संगम विजेता भोला निषाद ने अपनी मधुर गायन प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सांस्कृतिक पहलू लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्य अतिथि श्री छोटेलाल निषाद (प्रधान जी) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया—

"एक रोटी कम खाइए, लेकिन अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाइए।"इस अपील को ग्रामीणों ने खूब सराहा। समारोह का समापन सामूहिक भोज और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम पूरे अनुशासन और समर्पण के साथ संपन्न हुआ, और गांव वासियों ने इसे हर साल और भी भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट