एक घंटे की हुई बारिश में बाजार में घुसा पानी

भिवंडी। शहर में पिछले चार दिनों से बारिश नहीं हुई थी किन्तु बकरीद के दोपहर बाद अचानक बिजली के कड़कडाहट के साथ तेज मूसलाधार बारिश हुई। इस एक घंटे के बारिश में शहर के निचले इलाके सहित मुख्य बाज़ार तीन बत्ती में घुटने तक पानी भर गया। अचानक बारिश होने से शहरवासी सकते में आ गये और तीन दिनों की भीषण गर्मी से परेशान शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। वही पर पालिका प्रशासन द्वारा नाला सफाई के दावा की पोल भी खुल गई। बाज़ार पेठ के नागरिकों ने बताया की यह एक घंटे की बारिश में जब दुकानों में पानी घुस गया अभी तो पूरी बरसात बाकी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट