
जून को मलेरिया रोधी तो जुलाई को डेंगू रोधी माह मनाया जाएगा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 19, 2024
- 118 views
- मलेरिया रोधी माह के तहत सभी प्रखंडों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को किया जा रहा जागरूक
- लोगों को जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग, आईसीडीएस व जीविका के साथ चलाया जाएगा अभियान
आरा ll भोजपुर जिला समेत सूबे में जल्द ही मानसून का आगमन होने वाला है। लेकिन मानसून के आने के साथ ही जिले में मच्छर जनित बीमारियों की भी संभावना बढ़ जाती है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारियों में जुटा गया है। इस क्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेष निर्णय पर जून और जुलाई माह में लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का अयोजन किया जाएगा। इसके लिए जून को मलेरिया रोधी माह और जुलाई को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि लोगों को मलेरिया और डेंगू के लक्षण, इलाज और बचाव संबंधी जानकारी दी जा सके।
सिविल सर्जन डॉ. ईला मिश्रा ने बताया कि मानसून के साथ मच्छर जनित बीमारियों की संभावना प्रबल हो जाती है। शहरी के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में बारिश के पानी के कारण जगह जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण मच्छरों को पनपने के अनुकूल माहौल मिल जाता है। ऐसे में लोगों को मच्छरों से बचाने और जागरूक करने के लिए सभी प्रखंडों को निर्देशित किया गया है। साथ ही, प्रखंडों में विभिन्न स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्तर से
विभिन्न गतिविधियों का किया जाएगा आयोजन :
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. केएन सिन्हा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जून को मलेरिया रोधी माह और जुलाई को डेंगू रोधी माह मनाया जाएगा। जिसके तहत जिला स्तर, प्रखंड व पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा सके। साथ ही, लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों मसलन डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के लक्षणों की जानकारी के साथ इलाज व बचाव के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा। जिससे लक्षणों के दिखने पर वो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इन बीमारियों की जांच करा सकें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सदर अस्पताल में मलेरिया और डेंगू की निशुल्क जांच और इलाज उपलब्ध है।
सहयोगी संस्थानों के संयुक्त अभियान से चलाया जाएगा अभियान :
डॉ. सिन्हा ने बताया कि जिले में मलेरिया रोधी माह और डेंगू रोधी माह के संचालन के लिए सहयोगी संस्थानों का भी सहयोग लिया जाएगा। ताकि, वृहद् स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा सके। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग, आईसीडीएस व जीविका के साथ पत्राचार किया जा चुका है। जिनके सहयोग से शहरी के साथ साथ ग्रामीण इलाकों के लोगों के बीच मलेरिया व डेंगू से बचाव की चर्चा करते हुए उन्हें मच्छर जनित बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने आरोग्य दिवस के अवसर पर भी लाभुकों व उनके परिजनों को मच्छरों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में मलेरिया और डेंगू रोधी माह के तहत नगर निगम क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही, मच्छरों से बचाव के लिए डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा।
रिपोर्टर