बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी नजर रखने के लिए बेलाव थाना प्रभारी अनीश कुमार ने विभिन्न बैंकों का किया औचक निरीक्षण किया


संवाददाता रामाकांत मिश्र की रिपोर्ट 

कैमूर- रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैमुर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था कायम रखने के प्रयास के साथ-साथ अपने क्षेत्र के सरकारी प्रतिष्ठानों व बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रख रही है। इसी क्रम में को बेलाव थानाप्रभारी अनिश कुमार  पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक भारतीय स्टेट बैंक,   विभिन्न बैंकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंकों में लगे सीसी कैमरा, तैनात गार्डों के असलहे आदि सुरक्षा मानकों की जांच करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैंक मैनेजर से पूछताछ किया गया पुलिस थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बैक के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों से अपने खाते से अधिक राशि निकालने वाले उपभोक्ताओं के संबंध में जानकारी देने का आग्रह किया। जिससे पुलिस अभिरक्षा में उपभोक्ता अपनी राशि निर्धारित स्थल तक ले जा सके। थानाध्यक्ष ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में लगे गार्डों से बैंक में आने जाने वाले लोगों पर विशेषकर युवाओं पर सतर्क निगाह रखने का निर्देश देते हुए तनिक भी शंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का निर्देश दिया। साथ ही बैक के आसपास बिना कारण खड़े  लोगों पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया।


उन्होंने बैक प्रबंधन से किसी भी हालत में बैंक में सुरक्षा मानकों की अनदेखी न कर अपराध नियंत्रण में सहभागी बनने का सुझाव दिया। इस दौरान बैंको में हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगो को सुविधाजनक तरीके से लाइन में खड़े होकर लेन देन करने की हिदायत दी गईं। उन्होंने लोगो से बैंक आने के उद्देश्य व उनके पासबुक समेत अन्य कगजत की जांच की तथा उन्हें आवश्यक दिया साथ ही बैंक परिसर में उपस्थित सुरक्षा गार्ड  पुलिस जवान को भी सतर्क रहने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई मास्क या चेहरा बंद कर के आता है तो उसका चेहरा को खोलवाने के लिए और उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे पर दिखवाने का निर्देश दिया। इसके बाद निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बैंक में आये ग्राहकों को सुझाव दिया कि अपना निकशी व जमा फार्म स्वयं भरे। किसी अनजान से सहायता नही ले। फार्म भरने का लाभ उठाकर उच्चके आपका राशि उड़ा सकते है। जांच के दौरान थानाध्यक्ष ने सभी बैंकों में लगे सिक्यूरिटी अलार्म को बजाकर देखा और सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि बैंक में बिना काम से अगर कोई भी घुसता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।साथ ही कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई पड़ने पर तत्काल पुलिस की इसकी सूचना पुलिस को दे। वही जांच के दौरान सब कुछ सही मिला। इस मौके पर पुलिस जवान मौजद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट