
भिवंडी ग्रामीण के अवैध ढाबों पर राजस्व विभाग की कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 03, 2024
- 304 views
भिवंडी। भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में अवैध ढाबे संचालित है। अधिकांश ढाबे वन विभाग, आदिवासी भूमि और कंडलवन भूमि पर अतिक्रमण करके बनाया गया हैं। राजस्व विभाग द्वारा ऐसे अवैध ढाबों को चिन्हित कर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई से ढाबा मालिकों में हड़कंप मचा है। भिवंडी उप जिला मजिस्ट्रेट अमित सानप और तहसीलदार अभिजीत खोले के आदेश पर राजस्व विभाग और पडघा पुलिस की मदद से संवाद में अनधिकृत दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ-साथ बापगांव में संदीप ढाबा, द बैकयार्ड और जय मल्हार ढाबा और बोरीवली से सोनाले स्थित यूपी होटल को भी आज राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी द्वारा तोड़क कार्रवाई की गई। राजस्व व वन विभाग अंदर आने वाले कंडाल वन विभाग के संयुक्त अभियान में कशेली खाड़ी के तट पर स्थित चौपाटी ढाबा और काल्हेर खाड़ी के तट पर एमएच 10 ढाबा ध्वस्त कर दिया गया है।
रिपोर्टर