भिवंडी महानगर पालिका द्वारा अनधिकृत होटलों, बारों पर कार्रवाई

भिवंडी। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा नशा का कारोबार कर रहे पब, हुक्का पार्लर,बार, देशी बार, होटल रेस्टोरेंट आदि संस्थानों की जांचकर अवैध मिलने पर कार्रवाई करने के लिए सभी पालिकाओं को निर्देश दिये है। तदुपरांत भिवंडी महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त ने अपने कार्यक्षेत्र अंर्तगत ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए परवाना व अग्निशमन विभाग को आदेश जारी किया है पालिका के परवाना विभाग प्रमुख प्रकाश राठौड़ और अग्निशमन विभाग प्रमुख नितिन चव्हाण की संयुक्त टीम ने पालिका क्षेत्र के सभी ऐसे संस्थानों की जांच शुरू कर दी है और अवैध पाऐ जाने पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जा रही है। यद्यपि महानगर पालिका कार्य क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को व्यवसाय लाइसेंस और अग्नि प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है लेकिन आज तक 35 बार एंड रेस्तरां और  20 बिना लाइसेंस वाले होटल, बार संचालित है। ऐसे संस्थानों पर परवाना और अग्निशमन विभाग की सयुक्त टीम के अधिकारियों ने नोटिस जारी किया है। इसके साथ पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने ऐसे संस्थान के मालिकों द्वारा पालिका प्रशासन का लाइसेंस नही लेने पर बंद करने की कार्रवाई हेतु पालिका अधिकारियों को आदेश जारी किया है। पालिका प्रशासन द्वारा ऐसे संस्थानों पर पहली बार कार्रवाई होने से हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट