
समय पर एंबुलेंस ना मिलने से चारपाई पर एक महिला को हुआ प्रसव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 04, 2024
- 162 views
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमुर)-- प्रखंड क्षेत्र के गोड़सरा गांव के निवासी श्रीनिवास शर्मा के पुत्र श्याम नारायण शर्मा की पत्नी पूजा को समय पर एंबुलेंस ना मिलने के कारण प्रसव में काफी समस्या हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला अपने घरेलू काम में व्यस्त थी तभी महिला को अचानक दर्द शुरू हो गया और लगभग 12:00 बजे महिला को चारपाई पर उसके परिजनों द्वारा लिटा कर एंबुलेंस के लिए अस्पताल में फोन किया गया , अस्पताल की लापरवाही से समय पर एंबुलेंस ना मिलने के कारण महिला को प्रसव में काफी समस्या हुई।तथा महिला के परिजनों द्वारा चारपाई पे लिटा कर चारपाई सहित महिला को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां आशा में कार्यरत महिला द्वारा उसकी अच्छे से डिलीवरी करवाई गई। जहां महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया ।
रिपोर्टर