रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा लोगों के बीच चलाया गया सुरक्षा जागरूकता अभियान

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 




कैमूर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय - गया रेलखंड स्थित रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट भभुआ रोड के प्रभारी रामजीलाल बुनकर एवं रेलवे सुरक्षा बल थाना के अधिकारियों व जवानों ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इसके अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय - गया रेल खंड पर स्थित दुर्गावती रेलवे स्टेशन के नजदीक इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा व गेट नंबर 63 पर पहुंचकर स्कूल में उपस्थित सैकड़ो छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। सभी ग्राम वासियों एवं छात्र-छात्राओं को रेल सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क किया गया। ग्रामीणों एवं छात्राओं को ट्रेन पर फेंके जाने वाले पत्थरों को रोकने के लिए व्यापक रूप से उचित कार्रवाई करने के लिए जागरूक किया गया।


इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल प्रशासन और ग्रामीणों के बीच उचित समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया गया। वहीं रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट भभुआ रोड के प्रभारी राम जी लाल बुनकर के द्वारा अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में पत्थर न मारने, रेलवे लाइन पार न करने, असामाजिक तत्व की सूचना देने तथा रेल में कोई भी समस्या आने पर 139 पर कॉल करने, रेलवे लाइन पर सेल्फी ना लेने तथा  ट्रेनों में अनावश्यक जंजीर ना खींचने संबंधित बातों को बता कर जागरूक किया गया उन्होंने  बताया कि रेलवे लाइन पार करना दंडनीय अपराध है इसलिए रेलवे लाइन पर बना पैदल पथ का प्रयोग करने से जान माल की हानि नहीं होती और शरीर का व्यायाम भी हो जाता है और मनुष्य स्वस्थ रहते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट