रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत स्वच्छता कर्मचारी को लेकर की गई बैठक

रामपुर संवाददाता रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट 

कैमूर- रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  बृहस्पतिवार के दिन, प्रखंड विकास पदाधिकारी  दृष्टि पाठक के द्वारा सभी पंचायत सचिव एवं स्वच्छता सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंड कार्यालय द्वारा इतना मेहनत के बावजूद भी इस तरह की शिकायत बार-बार आ रही है आप सभी स्वच्छता टीमको पूरी मेहनत से कार्य करने की आवश्यकता है। हम लोग पूरे प्रखंड को बहुत ही जल्द ओडीएफ करने वाले हैं ऐसी स्थिति में सभी पंचायत सचिव एवं स्वच्छता सुपरवाइजर ईमानदारी पूर्वक प्रत्येक वार्ड में बैठक कर कार्य को प्रारंभ करें घर-घर कूड़ा का उठाव करें एवं यूजर चार्ज कलेक्शन को भी बढ़ाएं तभी हम लोग सफल हो पाएंगे। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बेलावं मुखिया श्रीमती सीमा देवी के अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुर द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में पंचायत सचिव स्वच्छता सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मियों के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान में तेजी लाने पर बल दिया गया, वही प्रखंड समन्वयक रवि प्रकाश ने स्वच्छता सुपरवाइजरों को संबोधित हो करते हुए कहा कि आप सभी यूजर चार्ज अवश्य जमा कारण सबसे पहले जो सरकारी कर्मी हैं उनसे यूजर चार्ज जमा कारायें , कहां की सफाई कर्मी के साथ-साथ आम जनता को भी स्वच्छता में सहयोग करने की आवश्यकता है जब तक ग्रामीण जनता में जागरूकता नहीं आएगी सहयोग नहीं करेंगे तब तक लक्ष की प्राप्ति संभव नहीं है, लोक भागीदारी बहुत बड़ा मायने रखता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट