
बीडीओ चंद्रभूषण की हुई विदाई, नवागत बीडीओ अंकिता शेखर ने ग्रहण किया पदभार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 04, 2024
- 146 views
भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पान्डेय की रिपोर्ट
कैमूर (भगवानपुर) - गुरुवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा बीडीओ चंद्रभूषण को पुष्पों का हार पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया, वहीं यादगार के रूप में माता मुंडेश्वरी का स्मृति चिन्ह भी उन्हें भेंट किया गया। साथ हीं साथ नवागत बीडीओ अंकिता शेखर ने प्रखंड का कमाल संभाला, जिसके एवज में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान संबोधन के माध्यम से निवर्तमान बीडीओ के पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल को काफी सराहनीय बताया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह जैतपुर कला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामकेश्वर सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ भोला सिंह, जैतपुर कला पंचायत के मुखिया सह सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी सह सीआई अवधेश राम, प्रखंड कार्यालय के नाजिर अनिल कुमार, स्वच्छता विभाग के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर आलोक रंजन समेत अन्य कई विभागों के कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्टर