75वा वन महोत्सव पर कैमूर पहुंचे वन पर्यावरण मंत्री ने सिटी पार्क का पुनः किया उदघाटन

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव

कैमुर-- में 75 वा वन महोत्सव पर कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मुख्यालय स्थित सिटी पार्क के  जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया जहा कैमूर के वन प्रमंडल पदाधिकारी चंचल प्रकासम  ने मौके पर साथ दिखे वहीं मंत्री ने  मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जलवायु परिवर्तन एक बहुत ही चिंताजनक विषय है जिसे ध्यान में रखते हुए बिहार भर में 4.10 करोड़ और कैमूर में 15 लाख लगाए जाएंगे पेड़ , पहाड़ों पर ड्रोन के माध्यम से सीड बॉल और अगर जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी सीड बाल गिराए जाएंगे ताकि पहाड़ों को हरा भरा किया जा सके , हम सभी लोगों से अपील करेंगे की मानसून का महीना आ गया है और सब लोग मिलकर एक-एक पेड़ लगाए ताकि हम लोग अपने पर्यावरण को बचा सके  और आने वाले समय में बिहार को हम लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर हरा भरा करेंगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट