भिवंडी व शील - मुंब्रा - कलवा के बिजली उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण कोरी अपवाह - टोरेंट पॉवर

भिवंडी। टोरेंट पॉवर द्वारा भिवंडी व शील-मुंब्रा-कलवा उपभोक्ताओं में सर्वेक्षण के बारे में कोरी अपवाह फैलाई गई है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया की यह अपवाह सरासर झूठी है। कंपनी ने ऐसे अपवाह फैलाने वाली की अवहेलना की है। इसके साथ साथ कंपनी ने भिवंडी और शील-मुंब्रा-कलवा के निवासियों से अपील है कि वे सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों से भ्रमित न हों। कुछ निहित स्वार्थ झूठा दावा कर रहे हैं कि टोरेंट पॉवर कंपनी प्रीपेड मीटर या अन्य उद्देश्यों के लिए सर्वेक्षण कर रही है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि टोरेंट पॉवर लिमिटेड द्वारा कोई सर्वेक्षण नही किया जा रहा है। कंपनी ने किसी भी कारण से इन क्षेत्रों में कोई सर्वेक्षण नहीं शुरू किया है अन्यथा सुझाव देने वाली कोई भी जानकारी निराधार है। वही पर फैली झूठी सूचना का खंडन किया और बिजली उपभोक्ताओं से इस तरह की गलत सूचनाओं का शिकार होने से बचने का आग्रह किया है। ऐसी अफवाहें जानबूझकर कुछ व्यक्तियों द्वारा जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से फैलाई जा रही है। बिजली सम्बंधित किसी भी प्रश्न अथवा समस्या के लिए उपभोक्ताओं को टोरेंट पॉवर कंपनी लिमिटेड के हेल्फ लाइन अथवा ग्राहक सेवा केंद्रों से संपर्क करने का निवेदन किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट