परिवारिक झगड़े में हत्या

भिवंडी। शहर के शांतिनगर मदनी चौक के पास हुए परिवारिक झगड़े में एक व्यक्ति की मौत होने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने हत्या के जुर्म में जावेद कलीम खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद शफीक इजाज अहमद अंसारी उसके पिता और मृतक के भाई मोहम्मद अतीक इजाज अहमद अंसारी तथा बहन दिलनाज व जिजा जावेद खान के बीच परिवारिक झगड़ा हो रहा था। इस झगड़े को छुड़ाने गये मोहम्मद शफीक अंसारी को जावेद कलीम खान को मुक्के से मारा और मृतक भाई अतीक अंसारी के पेट पर लात मारी जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़े और उनके सिर पर गंभीर चोटें लगी। सिर में चोट लगने से उनकी मौंत हो गई है। शांतिनगर पुलिस ने जावेद खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के कलम 103(1),115 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट