13 जुलाई शाम को भिवंडी में मंडल नामा किताब का विमोचन

भिवंडी। आॅल इंडिया मुस्लिम ओबीसी आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शब्बीर अहमद अंसारी के जीवन पर आधारित मंडल नामा किताब का विमोचन 13 जुलाई 2024 की शाम 8 बजे अंसारी साफिया गर्ल्स हाई स्कूल सलामतपुरा नागांव भिवंडी में किया जायेगा। आॅल इंडिया मुस्लिम ओबीसी आर्गेनाइजेशन के कार्यकारी अध्यक्ष फांजिल अंसारी ने पत्रकार परिषद आयोजित कर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंडल नामा किताब के रचयिता दिलीप वाघमारे है। वही पर इस किताब को मलिक अकबर ने उर्दू भाषा में लिखा है। किताब विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एम.एल.सी.कपिल हरेश चंद्र पाटिल की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अल हमरा एजुकेशन सोसाइटी,मोमिन जमात खाना भिवंडी, बज्म ए मुसावत भिवंडी, आॅल इंडिया जमीअतुल मंसूर जमीयत उलमा भिवंडी, भिवंडी विवर्स एजुकेशन सोसाइटी, मोमिन इत्तेहाद कमिटी इस्लामपुरा भिवंडी, विजडम अकादमी इंग्लिश स्कूल भिवंडी, जमात इस्लामी हिंद भिवंडी, मोहम्मद नजीर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, अंजुमन अह्वाय सुन्नत भिवंडी, एच.एस.सी. स्कूल स्टूडेंट्स भिवंडी ने विशेष सहयोग कर रहे है। फांजिल अंसारी ने शहर के तमाम ओबीसी समाज के विद्यार्थियों सहित नागरिकों को इस कार्यक्रम में सहभागी होने की अपील की है। ओबीसी समाज का सर्टिफिकेट कैसे बनाया जाता है और इसका क्या लाभ है। ओबीसी समाज की समस्याओं व समाधान पर एक विशेष बैठक आयोजित की जायेगी‌। इस अवसर पर आॅल इंडिया मुस्लिम ओबीसी आर्गेनाइजेशन के कार्यकारी अध्यक्ष फांजिल अंसारी,हाफिज जमील अंसारी, मुफ्ती हुजैफा कासमी साहेब, सुबहान सिकंदर,मौलाना औसाफ फलाही, सीमाब अनवर, जाबिर अंसारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट