रामगढ़ थाने में किया गया जनता दरबार का आयोजन

संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट

रामगढ़( कैमूर )जानकारी के अनुसार शनिवार को  रामगढ़ थाने में थाना अध्यक्ष रामजी शर्मा तथा  रामगढ़ अंचल अधिकारी रश्मि कुमारी  के द्वारा किया गया  जनता दरबार का आयोजन। जिसमे खोरहरा , भडहेरिया, मटियारी, लबेदहा,  असगायी, के जमीनी विवाद के कुल 7 मामले आए थे , जिसमें  भहेरिया   में चल रहे दो भाइयों के बीच के जमीनी विवाद के मामले का निष्पादन किया गया। संपूर्ण खबर की जानकारी रामगढ़ अंचल अधिकारी रश्मि कुमारी के द्वारा दी गई।तथा बहुत जल्द ही सभी मामलों का निष्पादन करने की बात रखी गई है । इस आयोजन में  थाने के  थाना प्रभारी अंचल अधिकारी साथ ही जन प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग व अन्य ग्राम पंचायत के मुखिया इत्यादि सभी लोग शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट