ग्रामीणों और युवा मुखिया प्रदीप के प्रयास से हिरण को मिला जीवन दान

जानवरों के प्रति दिखा प्रेम कुत्तों का शिकार होते होते बचा हिरण

बिहार कैमुर । सिसौड़ा पंचायत ग्राम किशुनपुरा के बधार में एक हिरण कुत्तों का शिकार होते होते बच गया जब खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों की नजर हिरण को घेर कर नोच रहे कुत्तों पर पड़ी तो लाठी लेकर दौड़े आए और कुत्तों को भगाया। इसकी सूचना  सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप को सिसौड़ा के  किसान बिपिन पांडेय ने दी। सूचना  प्राप्त करते ही प्रदीप मुखिया गाड़ी भेजकर हिरण को पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा ले आए। इस कार्य मे ग्रामीण बिक्रमा सिंह का सहयोग रहा। उसके तुरन्त बाद मुखिया ने फोन से प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ, पशु चिकित्सा पदाधिकारी  रामगढ, रामगढ थानाध्यक्ष को फोन से सूचना दी , पुनः पदाधिकारियो के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई जिसके पश्चात आधे घण्टे के बाद वन विभाग की गाड़ी आई , वन विभाग के कर्मी प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सा स्थल ले गए। जहां उसका उपचार जारी है। मुखिया प्रदीप के कार्यो की सराहना सभी कर रहे थे कि लोगों ने कहा जिसके पास दिल होता है वही ऐसे नेक कार्य करता है। ऐसे भी सेवा पूर्व में सेवा का कार्य हमेशा से प्रदीप मुखिया करते आए है चाहे गरीबों में कम्बल वितरण हो या बच्चों के बीच वस्त्र वितरण, या फिर छात्र/छात्राओं के लिए प्रतियोगिता, या पर्यावरण संरक्षण की बात हो हर जगह  खड़े रहते हैं। इस नेक कार्य मे सुबाष बिंद , सुनील राम का अहम सहयोग रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट